Trending Now




बीकानेर, ऊँट-उत्सव 2022 के कार्यक्रमों की रूपरेखा में प्रथम दिवस 6 मार्च  को बीकानेर कार्निवल कार्यक्रम के दौरान साफा प्रर्दशनी हेतु साफा व्यवसायियों ने उत्साहवर्धन दिखाते हुऐ मंगलवार को कार्यालय उपनिदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र में उपस्थित होकर उत्सव में अपनी सहभागिता जाहिर की।

सहायक पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि प्रर्दशनी में राजस्थान के विभिन्न अंजलों में बांधे जाने वाले 40-50 प्रकार के साफे / पगडी प्रर्दशनी लगाने का आग्रह किया है। साफा बांध कलाकार असमित मीर व तमन्ना मीर ने प्रर्दशनी में सबसे बड़ा साफा बांधने की कला का प्रर्दशन करने में अपना उत्साह दिखाया है। उन्होंने बताया कि उपस्थित व्यवसायी / कलाकारों में गोपाल बिस्सा, तमन्ना मीर मुमताज मीर, कमल व्यास, बंशी किराडू, विमल व्यास, लियाकत अली, रियाज खान, साफे वाली सोनू संयुक्त रूप से उप निदेशक पर्यटन विभाग भानु प्रताप से मिलकर कर ऊँट-उत्सव 2022 के कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की व प्रर्दशनी हेतु सयुंक्त रूप प्रर्दशनी स्थल हेतु स्थान का मौका मुआवना भी किया।
—-

Author