बीकानेर.रतन बिहारी पार्क परिसर में लगी लुधियाना वूलन मार्केट को सोमवार रात आग आग लगने से एक दुकानदार जिंदा जल गया। आग ने मार्केट में लगी करीब चालीस गर्म कपड़ों की दुकानों को चपेट में ले लिया। इतनी तेजी से आग फैली की चंद मिनटों में पूरी मार्केट से आग की लपटें उठने लग गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बारीकी से छानबीन की तो एक बुजुर्ग का बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि मृतक की पहचान रमजान (55) के रूप में हुई है। मार्केट में आग लगने का पता चलते ही सभी दुकानदार दौड़कर बाहर निकल गए थे। परन्तु रमजान नींद में होने के चलते बाहर नहीं निकल पाया और आग से घिर गया।
आग की लपटों से सहमे लोग
रात करीब 11 बजे आग के विकराल रूप धारण करने पर दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुटे रहे। दूसरी तरफ पुलिसकर्मी कोई आग की चपेट में नहीं आ जाए, इसका प्रयास कर रहे थे। आग की लपटे निकलती देख लोग सहम गए। लुधियाना वूलन नामक इस मार्केट में आधे से अधिक दुकानदार स्थानीय है। हर साल मार्केट रतन बिहारी मंदिर के बगल में ही लगती है। इस बार यहां पार्किंग बना दिए जाने से मार्केट को थोड़ा पीछे मैरिज गार्डन के पास लगाया गया।
लाखों रुपए का नुकसान
आग से मार्केट में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जब दुकानों में रखा वूलन का पूरा सामान जल गया तब आग कुछ मंद पड़ी और काबू पाने में सफलता मिली। दुकानदारों ने बताया कि रात करीब सवा दस बजे दो-तीन दुकानों से धुआं निकलता मार्केट में सो रहे लोग बाहर की तरफ भागे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले पांच-सात मिनट में ही आग ने पूरी मार्केट को चपेट में ले लिया। सूचना पाकर दमकल की छह गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
बिजली काटी,कारणों की पड़ताल शुरू
मार्केट केईएम रोड से सटी हुई है। ऐसे में वूलन मार्केट में भयंकर आग लगने की सूचना पर केईएम रोड के दुकानदार भी पहुंच गए। एहतियात के तौर पर रतनबिहारी क्षेत्र और आस-पास के एरिया में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। दुकानदारों ने आशंका जताई है कि रात को मार्केट के पास से एक बारात गुजरी थी। इसमें आतिशबाजी की जा रही थी। इसी से कोई चिंगारी मार्केट में लगे दुकानों के टैंट पर गिरी गई और आग फैल गई।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, आइजी ओम प्रकाश, एएसपी अमित कुमार बुढानिया, एडीएम प्रशासन ओम प्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, सीओ सदर शालिनी बजाज, सीओ सिटी दीपचंद, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, मकसूद अहमद व पुलिस जाब्ता आग पर काबू पाए जाने तक मौके पर डटा रहा।
छह दमकल, कई फेरे पानी
वूलन मार्केट में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल की छह दमकल गाड़ियों में शामिल डेढ दर्जन से अधिक कर्मचारी देर रात तक आग को पूरी तरह से बुझाने के प्रयासों में जुटे रहे। निगम अग्निशमन अधिकारी रेवंत सिंह ने बताया कि छह गाड़ियों ने बीस से अधिक पानी के फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। 50 दुकानों में रखा सामान जलकर राख 06 दमकल गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में जुटी रही रात 11:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
जलता सामान, बेबस इंसान…
कश्मीर से बीकानेर रोजी-रोटी कमाने के लिए लाखों रुपए के कश्मीरी शॉल, स्वेटर सहित अन्य ऊनी वस्त्र लेकर पहुंचे परवेज अपनी दुकान को आग की लपटों में जलते देखते रहे। उन्होंने बताया कि दुकान में करीब दस लाख रुपए का माल था। वहीं कश्मीर से ही आए बशीर अहमद भी अपनी दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान को जलते देख रोने लग गए। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदार भी अपने सामान को जलते देख बेबस नजर आए।