
बीकानेर,16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (कज़ाख़िस्तान) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंकज जाट ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। इसके साथ ही उन्होंने 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप (जयपुर) में व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) हासिल किया।
वहीं, उनके कोच व कैलिबर शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के सह-निदेशक सुनील कुमार जाट ने भी 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप (जयपुर) में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतकर अपनी उपलब्धि दर्ज कराई।
एशियन चैंपियनशिप और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से विजेता बनकर जब पंकज जाट और सुनील कुमार जाट सोमवार को बिकानेर लौटे, तो उनका जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया। फूल-मालाओं से सजे काफिले में गगनभेदी नारों के साथ उनका अभिनंदन हुआ। बीकानेर वासियों तथा कॉलोनी के लोगों ने भी दोनों विजेताओं का भव्य स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर की।इस अवसर पर कैलिबर शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी ने दोनों विजेताओं का अभिनंदन कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। अकादमी के संचालकों और खिलाड़ियों ने कहा कि यह उपलब्धि आने वाले समय में जिले के युवाओं को प्रेरणा देगी। पंकज जाट और सुनील कुमार जाट ने कहा कि उनकी यह सफलता समाज और देश को समर्पित है और आगे भी वे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निरंतर मेहनत करेंगे।