Trending Now












जयपुर,भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हत्या के इरादे से श्रीगंगानगर के रास्ते भारतीय सीमा में घुसे 24 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक रिजवान अशरफ ने पूछताछ में बताया कि मौलवियों के कहने पर ही वह यहां आया था।पुलिस की पूछताछ में रिजवान ने बताया कि नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद पाकिस्तान के पंजाब राज्य में कई कट्टरपंथी नेताओं और मौलवियों की बैठक हुई थी ।

इस बैठक में युवाओं से नुपुर शर्मा की हत्या करने के लिए कहा गया था । दो मौलवियों ने उसे पाकिस्तान से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश के लिए कहा था । मौलवियों ने ही उसे नक्शा व किताब उपलब्ध करवाई थी। पूछताछ में उसने बताया कि अपने घर पंजाब प्रांत के कोठियाल शेख से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंचने के लिए उसने पांच बसें बदली और फिर करीब 20 किलोमीटर पैदल चलकर गूगल मैप के सहारे वह 16 जुलाई की रात 11 बजे श्रीगांगनर जिले की हिंदूमलकोट सीमा पर फेसिंग के पास पहुंचा था। तारबंदी पार करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)के जवानों ने उसे पकड़ लिया था।

प्रारम्भिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने रिजवान को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था। स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसी के प्रतिनिधि रिजवान से पूछताछ में जुटे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि रिजवान के पास धार्मिक किताबें,एक 11 इंच का चाकू,कपड़े और खाना मिला था।रिजवान ने पूछताछ में बताया कि उसे यह पता नहीं था कि नुपुर शर्मा कहां रहती है और उस तक कैसे पहुंचेगा । बस वह तो उसकी हत्या करने के इरादे से भारतीय सीमा तक पहुंच गया । उन्होंने बताया कि रिजवान ने बुधवार को अतिरिक्त जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस बीच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सिक्योरिटी) एस सेंगाथिर बुधवार को श्रीगंगानगर पहुंचे हैं।

Author