
बीकानेर,6 राज्य स्तरीय 2025 उदयपुर आयोजित योगासन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में बीकानेर की शोभा कच्छावा ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत कर बीकानेर का योगा में नाम रोशन किया! योग प्रशिक्षक अभिषेक कच्छावा के नेतृत्व मे प्रशिक्षण प्राप्त किया! पतंजलि योग प्रशिक्षक भवानी शंकर सांखला एवं नेचर योगा एंड बॉडी फ्लेसिबिलिटी ग्रुप के योग गुरु अजय स्वामी तथा ओम प्रकाश राठी, राम चांडक व नंद किशोर गहलोत ने हार्दिक शुभकामनाएं दी