Trending Now












बीकानेर,महानिदेशक पुलिस के निर्देशानुसार बीकानेर जिले में सभी थानों में पीडित व्यक्तियों की सुनवाई को अधिक सुगम व सुदृढ बनाने के लिए योगेश यादव पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर ने एक आदेश पारित किया है। आदेश में बताया गया है कि जिले में सभी थानाधिकारी दोपहर 12.00 से 01.30 बजे तक थाने में स्वयं उपस्थित रहकर आने वाले आगंतुक शिकायतकर्ता व परिवादी के सुनवाई पर उचित कानूनी कार्यवाही कर राहत प्रदान करेंगे। विकास विश्नोई थानाधिकारी पूगल आदेश की पालना करते हुए, पूगल थाना में आने वाले सभी आगंतुक शिकायतकर्ता व परिवादी की सुनवाई स्वयं कर उन्हें कानून के तहत राहत प्रदान कर रहे है। विकास विश्नोई थानाधिकारी ने बताया कि थाने में आने वाले सभी आगंतुक शिकायतकर्ता व परिवादी की सुनवाई कर स्वयं के द्वारा पृथक सुनवाई रजिस्टर में दर्ज सूचना के बारे में प्रतिदिन उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। थानाधिकारी द्वारा जनसुनवाई का समय दोपहर 12.00 से 01.30 बजे तक की सूचना पट्टीका, थाना प्रवेश द्वार के बाहर, स्वागत कक्ष के बाहर व थानाधिकारी से मिलने में कोई परेशानी ना हो और पीडित व्यक्ति अपनी बात रूबरू थानाधिकारी से विस्तृत से कर सके। ताकि पुलिस प्रशासन का आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर बना रहे।

Author