Trending Now












बीकानेर,छत्तरगढ़ थाना इलाके के लाखूसर गांव पंचायत की जमीन पर कब्जे के विवाद के मामले में अब एसएचओं छत्तगरढ़ संदीप कुमार और हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह की संदिग्ध भूमिका पर सवाल उठने लगे है। अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर लाखूसर प्रकरण एसएचओं संदीप कुमार और हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि 20 अक्टूबर गांव में कुछ प्रभावशाली लोगों ने पंचायत की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया इस दौरान कॉ.जेठराम,ओमप्रकाश मेघवाल,शिशपाल नायक,चेतनराम,अमानाराम समेत ग्रामीणों ने उनका विरोध किया तो उन्होने गांव में खौफ ग्रामीणों के पीछे गाडिय़ा दौड़ाई और धारदार हथियारों से हमला किया। हमलेबाजी में कॉ.जेठाराम के भाई गणेश को गंभीर चोट आई व उसका हाथ टूट गया व हमलावारों ने कॉ. जेठाराम पर हमले का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने एसएचओं छत्तरगढ़ संदीप कुमार का कॉल किया लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे और इसके बाद पुलिस कंट्रोल में कॉल किये जाने पर करीब दो घंटे बाद एसएचओं सिविल वर्दी में मौके पर पहुंंचे और हमलावारों के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय ग्रामीणों को धमकाना शुरू कर दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि घटना से पांच दिन पहले ही थाने का हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह हैड से हमलावरों से बातचीत कर कब्जा कराने आया था। हैरानी की बात तो यह है कि इस प्रकरण में पुलिस ने कब्जे की नियत से हमलेबाजी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही दर्ज करने बजाय कब्जा रोकने का प्रयास करने वाले ग्रामीणों पर ही केस दर्ज कर लिया। भारतीय किसान सभा ने मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाई जाकर एसएचओं छत्तरगढ़ और हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह को थाने से हटाया जाये। जानकारी में रहे कि एसएचओं छत्तरगढ़़ संदीप कुमार का नाम पहले भी कई विवादस्पद मामलों में सामने आ चुका है।प्रदर्शन में सुंदरलाल बेनीवाल, बजरंग छिपा, निंबाराम डूडी, सुरेंद्र सिंह भाटी, रमेश कुमार, अशोक फुलवरिया, शिवदान मेघवाल, ओमप्रकाश मेघवाल, हनुमान मेघवाल, लखुसर सरपंच प्रतिनिधि इत्यादि शामिल रहे।

Author