

बीकानेर। जिले में एक स्कूल जमीन के मामले में एसीबी में जयनारायणा व्यास कॉलोनी के थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद आईजी प्रफुल्ल कुमार ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। क्योकि आईजी प्रफुल्ल कुमार का करप्शन पर नो टॉलरेस के तहत आज यह आदेश जारी किये है।