बीकानेर,सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षाएं 16 फरवरी से संचालित होने के लिए शिक्षा विभाग ने एसओपी जारी की है। इसमें कोरोना को देखते हुए विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए एसओपी जारी की गई है।
शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी एसओपी में कहा गया है कि विद्यार्थियों को माता- पिता तथा अभिभावकों की लिखित सहमति के पश्चात ही स्कूल परिसर में आने की अनुमति होगी। साथ ही विद्यार्थियों और स्टाफ एवं अन्य लोगों को कोविंड गाइड लाइन की पालना करनी होगी और संबंधित संस्था प्रधान को विद्यालय के उपयुक्त स्थान पर यह घोषणा चस्पा करना अनिवार्य होगा, जिसमें यह बताना होगा कि स्टाफ तथा कितने विद्यार्थियों ने वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाई है। अगर इसमें संस्था प्रधान लापरवाही करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा ऑफ लाइन के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को भी जारी रखा जाएगा, ताकि कोई विद्यार्थी स्कूल नहीं आता है, तो उसका पाठ्यक्रम पूरा किया जा सके।