Trending Now




बीकानेर,रूस और यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को वापिस लाने की कोशिश में सरकार लगी है। ऐसे में बीकानेर की स्टूडेंट शिवांगी शर्मा आज अपने घर लौट आई। छात्रा शिवांगी पोलैण्ड से भारत सरकार की मदद से दिल्ली तक और दिल्ली से आज नाल एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पहुंचने पर परिजनों के साथ भाजपा नेताओ ने शिवांगी शर्मा का स्वागत किया। यूक्रेन के लवीन शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही शिवांगी एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा है। यूक्रेन में युद्ध के बीच उन्हें बॉर्डर तक आने के लिए कहा गया जिसके बाद 30 स्टूडेंट 6 कैब में बैठकर पोलैंड के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में रूसी हमले के चलते सड़क खराब हो गई और उन्हें तकरीबन 30 से 35 किलोमीटर रात को जंगल में पैदल गुजरते हुए बॉर्डर तक आना पड़ा। उन्होंने कहा की दूतावास और सरकार की सहायता से आज घर पहुंचे है। बॉर्डर इलाको में ज्याद हालत खराब है वेस्ट साइड में खतरा कम होने के कारण छात्रों को निकला जा रहा है।

Author