बीकानेर,बीकानेर के उपनगरीय गंगाशहर स्थित गांव सुजानदेसर में गंगा रेजीडेंसी सोसायटी परिवार के द्वारा 7 सात दिवसीय शिवालय रामेश्वरम महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम का आगाज 25 मार्च शनिवार की सुबह: 8- 30 बजे कलश यात्रा से होगा।
इस बारे में रामानंद तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर शहर के नजदीक सुजानदेसर गांव में गंगा रेजीडेंसी सोसायटी परिवार सदस्यों के द्वारा नवनिर्मित शिवालय रामेश्वरम महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक आयोजन का शुभारंभ 25 मार्च शनिवार को कलश यात्रा से किया जायेगा। सभी रेजीडेंसी परिवार सदस्यों की उपस्थिति में मंगल गान और कलश यात्रा के साथ के साथ होगा। जिसके बाद आगामी 6 दिन तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कलश शोभा यात्रा शनिवार प्रात:8-30 गाजे बाजों के साथ निकलेगी। शोभायात्रा शिवालय रामेश्वरम महादेव मंदिर में मूर्तियों की स्थापना से पहले सभी गंगा रेजीडेंसी परिवार द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
जिसमें महिलाएं और बालिकाएं अपने सिर पर मंगलगान करते हुए सोसायटी के मुख्य मार्ग द्वार से निकलेगी।
इस सात दिवसीय समारोह की शुरूआत में कलश यात्रा,
कार्यक्रम के छठे वें दिन वैदिक मंत्रोचार के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अंतिम दिन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, प्रदेश कांग्रेस पीसीसी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी, यूआईटी सेकेट्री यशपाल आहूजा, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, कवि और साहित्यकार नेमीचंद गहलोत, कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, समाज सेवी मनोज कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी, भाजपा नेता अनिल पाहूजा, समाज सेवी और उधोगपति कुणाल कोचर, देश्नोक वाली श्रीमती शांति देवी चौहान, कांग्रेस सेवादल के वयोवृद्ध नेता नरसिंह महाराज, भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान, गंगा रेजीडेंसी सोसायटी परिवार के सुरेश बांठिया, रामचंद्र गहलोत, श्याम सुंदर जोशी, संतोष सेवग,गौरव शर्मा, भंवर लाल करवा, हरीकिशन गहलोत एवं रामचंद्र सोनी सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।