Trending Now




बीकानेर,300 साल से अधिक पुराना एक ऐसा शिव मंदिर जिसमें जाने से गरीबी समाप्त होती है केवल एक ही दिन हरतालिका तीज और  वाराहा जयंती और रामदेव जन्म दिन के बाद व गणेश चतुर्थी के पूर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तीज जिसमें हस्त नक्षत्र होता है यह दिन यदि सूखे मेवे से अभिषेक किए हुए मंदिर के केवल मात्र दर्शन करने से मकान प्रॉपर्टी आर्थिक स्थितियों में उन्नति मिलती है वह मंदिर है बीकानेर में द फोरकास्ट हाउस दम्मानी चौक के निकट जनेश्वर महादेव मंदिर जिसमें आज इस योग के अंदर विशिष्ट पूजा अर्चना की गई इसमें काफी मात्रा में बादाम काजू किसमिस अखरोट पिस्ता इलायची लॉन्ग ताल मखाने इत्यादि सामग्रियों का प्रयोग करके एक विशिष्ट पूजा की गई इस पूजा का लाभ पूरे विश्व के अंदर आर्थिक समस्या को पॉजिटिव बनाना है तथा इस योग में पूजा किए जाने से गायों के अंदर इस समय चलने वाली बीमारी जो विकराल रूप धारण कर चुकी है उसका निवारण होने के बारे में शास्त्रों में उल्लेख है

Author