Trending Now












बीकानेर,पुरुषोत्तम मास में चांडक परिवार की तरफ से केसर देसर में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक राकेश भाई पारीक ने शिव पार्वती विवाह का सुंदर वर्णन किया तीसरे दिन की कथा सृष्टि के विस्तार से प्रारंभ हुई वराह अवतार की कथा में राकेश भाई ने बताया भगवान वराह रूप लेकर आए दुष्ट हिरण्याक्ष का वध कर के पृथ्वी की स्थापना की। उसी पृथ्वी पर मानव की सृष्टि हुई , आज कथा में कथावाचक ने समस्त भक्तों से आव्हान किया कि जीवन में कम से कम दो पेड़ प्रत्येक मनुष्य को लगाने चाहिए आप सब संकल्प लो कम से कम 2 पेड़ जरूर लगाएंगे और उसकी रक्षा करेंगे माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रयाग जी चांडक से अनुरोध किया की कथा के सातवें दिन प्रसाद की जगह पौधे सबको वितरित किए जाएं ताकि पर्यावरण की रक्षा हो और मानव की सुरक्षा हो कथा के तीसरे दिन शिव पार्वती विवाह की सजीव झांकी भी दिखाई गई और चांडक परिवार ने नृत्य करके शिव पार्वती विवाह का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया कथा में गांव व आसपास के बहुत सारे भक्त उपस्थित रहे कल चौथे दिन की कथा 12:15 बजे से 4:30 बजे तक होगी कृष्ण जन्मोत्सव पांचवें दिन मनाया जाएगा

Author