Trending Now


बीकानेर,बिजली विभाग की लापरवाही से बेजुबान जानवरों की हो रही अकाल मृत्यु पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टीम “एक प्रयास” ने सोमवार को एक विशेष “शिव अभिषेक कार्यक्रम” आयोजित किया। भगवान भोलेनाथ के दरबार में जल, दूध, बेलपत्र और श्रद्धा से भरे संकल्पों के साथ अभिषेक कर यह प्रार्थना की गई कि विभाग को चेतना मिले और समय रहते व्यवस्था में सुधार हो यह कार्यक्रम केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक शांत लेकिन गूंजती हुई जनआवाज़ बनकर सामने आया। लोगों ने इसे एक अद्भुत उदाहरण बताया जहाँ धर्म और समाज सेवा का संगम हुआ।अभिषेक के इस पवित्र अवसर पर टीम “एक प्रयास” के प्रमुख सदस्य बड़ी श्रद्धा और संकल्प के साथ उपस्थित रहे:
रितेश बिस्सा, देवेश व्यास, आनंद बिस्सा, बालकृष्ण चुरा, भूपति बिस्सा, अनुज व्यास, चंद्रेश प्रजापत, केशव व्यास, शुभम व्यास, माधव व्यास, सत्यम व्यास, वंश, अमन पुरोहित, आदित्य व्यास और अंश पुरोहित,पृथ्वी राज व्यास।
इन सभी युवाओं ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर यह संकल्प लिया कि जब तक बिजली विभाग कार्रवाई नहीं करता, वे आवाज़ उठाते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने मौन रखकर दिवंगत पशुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और साथ ही अधिकारियों से मांग की कि वे मौके का निरीक्षण कर जल्द सुधार करें।
स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और सोशल मीडिया पर इसे भरपूर समर्थन मिल रहा है।
टीम “एक प्रयास” का यह प्रयास अब एक आंदोलन का रूप लेता दिख रहा है – शांत, संयमित, लेकिन बेहद प्रभावशाली।

Author