बीकानेर,राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य पिछले दो दिन से बीकानेर में जनता दरबार लगाकर बैठे हैं । नेताओं की तरह जन सुनवाई कर रहे हैं।
राज्य में पहला मौका है जब विधानसभा के चालू सत्र के दौरान मुख्य सचिव विधानसभा में ना होकर जिलों के दौरे पर हैं और वह अपने साथ अधिकारियों की पूरी फौज लेकर आए हैं ।
अशोक गहलोत जी का यह कैसा शासन है कि मुख्यमंत्री तो घर से ही बाहर नहीं निकलते , दो साल से घर के अंदर बैठे हैं ।वहीं मुख्य सचिव को विधानसभा में जाने की फुर्सत नहीं है बल्कि जिलों के दौरे करके वह अपने भविष्य के राजनीतिक हित साधने की कोशिश कर रहे हैं ।
यह पोपा बाई का राज नहीं तो और क्या है ?
सीएस के इस दौरे की क्या उपलब्धि है ? बीकानेर को क्या दे दिया ?
लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोक की शक्ति सदन में निहित होती है । यह पवित्र सदन का अपमान नहीं तो और क्या है ?
● *सुरेंद्रसिंह शेखावत*
बीकानेर