Trending Now




बीकानेर,परिवादी मोहम्मद खां ने दिनांक 27.12.2021 को रिपोर्ट दी कि मेरी भेडें (रेवङ) दिन मे रोही मे चराकर रात्री मे अपने गांव ढाणी गोपेरा मे मेरे घर के सामने स्थित बाडे मे छोड़कर आगे से गेट बंद कर दिया था। मेरे रेवङ मे कुल 101 नग भेङे व 70 बकरियां है। दिनांक 27.12.2021 व 28.12.2021 की रात्री मे मेरे बाड़े से मेरी 30 भेडे, 1 बकरा व हमारे गांव के सोहनलाल जाट की 9 भेडे चोरी करके कुछ दूर टोरकर आगे ले जाकर गाङी मे डालने के निशान है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश श्री भँवर लाल HC 47 के सुपुर्द किया गया ।

प्रकरण में योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल कुमार आरपीएस व वृताधिकारी वृत लुणकरनसर नारायण कुमार बाजिया आरपीएस के सुपरविजन में व रमेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम 1.  भंवरलाल हैडकानि 47, 2. सुरेश कानि 724, 3. कुलदीप कानि 1689, 4. रामजस कानि 1835, 5. रमेश कानि 1549 द्वारा प्रकरण दर्ज होने के बाद से इलाका क्षेत्र में व चोरी कर भेडे ले जाने वाले संभावित स्थानों पर तलाश की गई व मुखबिरो से सम्पर्क कर प्रकरण से संबंधित साक्ष्यों का संकलन कर जानकारी जुटाई गयी । आज दिनांक 14.01.2021 को अर्जनसर- रामसरा-असरासर तिराहा के पास से 1. सैद अबास उर्फ जैहाद पुत्र लभण खां जाति मुसलमान उम्र 46 साल निवासी वार्ड नम्बर 08 1 एसआरडब्ल्यु नाईवाला पुलिस थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ व 2. इनायत हुसेन उर्फ नेती पुत्र श्री काले खां जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी वार्ड नम्बर 08 1 एसआरडब्ल्यु नाईवाला पुलिस थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ को दस्तयाब किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के संबंध में तफ्तीश की जा रही है।

Author