Trending Now




बीकानेर/जयपुरआस्था सांस्कृतिक संस्था,जयपुर द्वारा ऋषि पंचमी पर आयोजित होने वाले विद्वजनों का ऋषि सम्मान हेतु वेद,कर्मकांड,ज्योतिष तथा संस्कृत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वैदिक पंडित शिवदत्त जोशी सम्मान के लिए *बीकानेर के ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा* का चयन किया गया है |
संस्था के मंत्री चेतन व्यास ने बताया की 1 सितम्बर को जयपुर में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदेश के वैदिक संस्कृत जगत के विद्वानों का ऋषि सम्मान किया जाएगा|
कार्यक्रम के आशीर्वाद प्रदाता स्वामी श्री महेश्वरानंद जी महाराज, अध्यक्ष, विश्व गुरु दीप आश्रम शोध संस्थान, अग्रपीठाधीश्वर स्वामी राधवाचार्य जी वेदांती, रैवासापीठ, महन्‍त श्री हरिशंकर दास जी वेदांती, श्री महेश शर्मा गुरुजी मुख्‍य अतिथि श्री महेश शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड, विशिष्‍ट अतिथि श्री पंकज ओझा, संयुक्‍त शासन सचिव, कला एवं संस्‍कृति विभाग, श्री विजय हरितवाल, प्रदेशाध्‍यक्ष, गौड ब्राह्मण महासभा, राजस्‍थान, श्री नटवरलाल शर्मा, कार्यकारी अध्‍यक्ष, गौड ब्राह्मण महासभा, श्री संजय झाला, निदेशक, राजस्‍थान संस्‍कृत अकादमी, डॉ.अखिल शुक्ला, कार्य समिति सदस्य, भाजपा, श्री पंकज पंचलगिया, प्रदेशाध्यक्ष,गौड़ ब्राह्मण महासभा,अध्‍यक्षता प्रो. बनवारी लाल गौड, पूर्व कुलपति, राजस्‍थान आयुर्वेद विश्‍वविद्यालय, जोधपुर करेंगे एवं श्री दर्शन देव शर्मा, मुख्य अर्चक होंगे।
शास्त्री का सम्मान संस्कृत दिवस पर राज्य सरकार द्वारा किया गया था उसके बाद वैदिक पंडित शिवदत्त जोशी सम्मान के लिए चयन होने पर बीकानेर के वैदिक विद्वानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है

Author