Trending Now




बीकानेर,श्रीमद् भागवत कथा ही मोक्ष का आधार बीकानेर बागी नाडा हनुमान जी का मंदिर मैं पिछले 7 दिनों से श्रीमद् भागवत कथा का आज विराम किया गया कथा वाचक पंडित शिव शंकर जी शास्त्री नागौर से पधार कर बीकानेर नगर के सभी भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन कराया इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ में महेंद्र देवड़ा रामकरण चौधरी श्रीमान मालम सिंह राठौड़ रमेश रामावत और भी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे यज्ञ यज्ञ का महत्व को समझाते हुए शास्त्री जी ने कहा जहां पर यज्ञ किया जाता है वहां पर किसी भी प्रकार का महामारी नहीं फैलता है शुद्ध देसी गाय के घी के अवधि से पर्यावरण की शुद्धि होती है वर्तमान काल में यज्ञ का होना जरूरी है इस समय राजस्थान में नाना प्रकार की बीमारी जो फैली है उसकी निराकरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में यज्ञ का आयोजन करते ही रहना चाहिए मंदिर के महंत श्री मोती गिरी जी महाराज साथ साथ में आसपास के गांव के व्यक्ति भी मौजूद थे सभी लोगों ने कथा का आनंद लिया

Author