












बीकानेर,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शशि कला राठौड़ के नेतृत्व में महिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, देहात कांग्रेस के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल, कांग्रेस नेत्री प्रीति मेघवाल, पूर्व उप महापौर शकीला बानो, पूर्व सेवादल प्रदेश अध्यक्ष सलीम भाटी एवं राज भटनागर का अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष शशिकला राठौड़ ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी गुप्ता, कृष्णा व्यास, अकिला परवीन, शकीला बानो, कांता कंवर, पुष्पा देवी सेठिया, रोशन बानो, जुल्ले खान, सुखी जाखड़, अर्चना सुथार, सीता रामावत, देवेन्द्र कौर, सकीना खान, शमा कादरी नियुक्त किया गया है। महासचिव पद पर सुनीता भाटी, सरोज कंवर तथा सचिव पद पर रुक्मिणी नायक, कंचन भाटी, सीता सुथार, सलीना खान, रहमत बानो, अनिशा बानो को नियुक्त किया गया है। इसी तरह आनन्दी तंवर, खुश्बू पडि़हार, शबनम समेजा, आलम बानो, विमला तंवर, पुष्पा कंवर, दुर्गा कंवर, कृष्णा कंवर, गेनू खान, संतोष उपाध्याय, नजमा बानो, जसोदा कंवर, मंजूलता, नीतू सिंह, छोटी बानो, सीमा कंवर, चंचल कंवर, रुक्मिणी माली, अनु बानो, अमरजीत, नूरजहां, सरला देवी, उर्मिला कंवर, राज कंवर, ज्योति नरुका, नर्बदा देवी को सदस्य तथा प्रेमलता राठौड़ को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। चार ब्लॉक अध्यक्षों में मुमताज बानो, मंजू गोस्वामी, अफसाना पठान तथा खुर्शिदा बानो को नियुक्त किया गया।
