Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,करणी गौ सेवा समिति गौशाला कोटासर में स्थित करणी माता मंदिर पर सामूहिक रूप से शारदीय नवरात्र का 9 दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हुआ।पूर्व संध्या समस्त ग्राम वासियों के द्वारा सामूहिक रूप से हुआ भव्य जागरण। मुख्य कलाकार प्रेम दान चारण रानेरी ने दी अपने भजनों की प्रस्तुतियां। आज दुर्गा नवमी के दिवस पर पंडित विजय कुमार जाजड़ा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन अनुष्ठान करवाया। समस्त ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से किया गया हवन। मुख्य यजमान के रूप में अमर सिंह पड़िहार एवं सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह चौहान ने शोभाग्य प्राप्त किया। मोहन सिंह चौहान ओम सिंह भाटी एवं गांव से पधारी भक्ती मई माताओं ने घी खोपरों की आहुति देकर की सुख समृद्धि की कामना। पुजारी ओम सिंह भाटी ने बताया की समस्त ग्राम वासियों की तरफ से सामूहिक रूप से कन्या पूजन हुआ एवं 108 कन्याओं को कन्या भोज महा प्रसाद का भोग लगाया गया। करणी माता जागरण में अतिथि रूप से कथा वाचिका बृज राधे किशोरी वृंदावन,भामाशाह पेमाराम गोदारा पीपासरिया, पूर्व सरपंच भंवरलाल गोदारा दुशारणा, लिखमिसर दिखनादा से उप सरपंच मोहन सिंह, गो भक्त हरिराम भादू, गो भक्त लूणाराम जाखड़, दुलचासर से ओम प्रकाश जाजड़ा, मास्टर देवीलाल छरंग, रेवंत सिंह पड़िहार, श्री राम सोनी,गोविंद राम नाई, हरि ओम नाई, भागीरथ नाई, सांवतसर से राजेन्द्र बिश्नोई , रिछपाल धारणिया सहित पधार कर किया सहयोग। सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह चौहान, पूर्व उपसरपंच राजूराम सारण, मालाराम सारण,हरि सिंह चौहान, माल सिंह राठौड़ एवं समस्त ग्राम वासियों ने अतिथियों का सम्मान कर जताया आभार। शारदीय नवरात्र पर बीकानेर के रमेश कुमार बोहरा की पावन प्रेरणा से 9 को सखाओ ने लगातार 9 दिवस तक गौ वंश को विशाल भंडारा करने पर गौशाला कमेटी एवं सभी ग्राम वासियों ने आभार व्यक्त किया।

Author