
दिल्ली/जयपुर। पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी मुख्यमंत्री का फेस बदलने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इन्हीं चर्चाओं को यूडीएम मिनिस्टर शांति धारिवाल के इस बयान ने और हवा दे दी है। सचिन पायलट को लेकर यूडीएच मिनिस्टर शांति धारिवाल ने दिल्ली में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट मीडिया में खबरें छपवाते रहते हैं ताकि जिंदा रह सकें। पार्टी कमान और एमएलए भी चाहते हैं कि गहलोत की कन्टीन्यू रहें। शांति धारिवाल ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। यह 100 परसेंट सत्य है। धारिवाल ने कहा कि पंजाब जैसी स्थिति करने वाला राजस्थान में कौन है? गौरतलब है कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का विज्ञान भवन में हुए सम्मेलन में राजस्थान की ओर से कानून मंत्री शांति धारीवाल ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में भाग लेने के बाद मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि आज मुख्य मुद्दा इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट को लेकर था। एक कमेटी बनाकर समस्याओं का समाधान करने पर चर्चा हुई। अक्सर हाई कोर्ट राज्य सरकार को लिखता है, राज्य सरकार केंद्र को लिखती है कोई सुनवाई नहीं होती। कोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 60 परसेंट केंद्र और 40 परसेंट राज्य सरकार देती। राज्य सरकार 40 परसेंट तो दे देती है। राज्य सरकार 40 परसेंट तो दे देती है। 2017 तक 580 कोर्ट रूम थे, हमने अब 987 बना दिए हैं। प्रदेश में 57 कोर्ट खोले गए हैं। धारीवाल ने कहा कि केंद्र से पैसा नहीं मिलेगा तो इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे बनेगा। मीटिंग में कहा गया कि इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर देरी नहीं होनी चाहिए। पीएम ने कहा लोकल भाषा में काम हो, ऐसा हो जाए तो अच्छी बात होगी।