
बीकानेर,अखिल भारतीय मूर्ति पूजक युवक महासंघ की ओर से आदिश्वर मंदिर , कोचर पंच मंदिर , कोचरों का चौक में आज प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक भक्ति और भाव के साथ , आनंद और उल्लास के साथ मनाया गया ‘ । संस्था के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र बरड़िया ने बताया कि अनेक औषधीयों से युक्त जल से परमात्मा का शांति धारा अभिषेक किया गया । संस्था के प्रमुख सदस्य विमल कोचर नें बताया कि ‘ शांति धारा अभिषेक ‘ विधि विधान पूर्वक सौरभ राखेचा नें पूर्ण करवाया । कोचर पंचायती ट्रस्ट के मंत्री जीतू कोचर ने बताया कि अभिषेक के पश्चात 108 दीपक की आरती मनीष नाहटा और उनकी धर्मपत्नी नें , ‘मंगल दीपक’ मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष संजय कोचर और उनकी धर्मपत्नी नें तथा शांति कलश रोहित कोचर और उनकी धर्मपत्नी नें सजोड़े प्रथम रूप से भाग लेकर लाभ लिया । रौनक कोचर ने बहुत ही मधुर भजन प्रस्तुत कर भक्ति का समां बांधा । संस्था के प्रमुख सदस्य राजू कोचर नें बताया कि अभिषेक को अखंड रूप से करने के लिए रोहित कोचर, अनिल सिंघवी, सिद्धू कोचर , मनोज कोचर आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । अभिषेक से पूर्व स्नात्र पूजा की गई जिसे बस्कर कोचर, श्रीमती अशोक कोचर, सरोज कोचर , ललिता कोचर आदि ने संपन्न करवाया । कोचर पंचायती ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नवीन कोचर के अनुसार आयोजन में जैन महासभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर , सूरत से पधारे हुए रतन जी कोचर, कोचर पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष मोती कोचर, खरतरगच्छ संघ के वरिष्ठ श्रावक निर्मल पारख, वंदे मातरम मंच के अध्यक्ष विजय कोचर , यूको बैंक के पूर्व एजीएम तिलोक कोचर , कोचर पंचायती ट्रस्ट के पूर्व ट्रष्टि कमल कोचर , एसबीआई बैंक के पूर्व उप प्रबंधक राजेंद्र कोचर, उपाध्यक्ष मनोज कोचर, पारिजात कोचर , पारस कोचर, कोषाध्यक्ष राजेश राखेचा , मंत्री जितेंद्र कोठारी, राहुल कोचर, सुशील पारख, विनोद कोचर ,मोहित धारीवाल, सुशील कोचर , नरेंद्र कोचर, पारस कोचर, कुशल बेद ,अभय कोचर, अमित कोचर , गुलाब बोथरा, सुमित कोचर, शुभेंद्र कोचर ,हर्षु कोचर ,गुडु , अनन्त कोचर तथा अनेक श्रावक – श्राविका आदि ने बड़े ही भक्ति भाव के साथ भाग लिया।