
बीकानेर 23 मार्च से 29 मार्च तक 7 दिवसीय कार्यक्रम श्री जंगलेश्वर 108 कुण्डीय गौरी शंकर महायज्ञ बालाजी सेवा धाम नागौर के महामंडलेश्वर आचार्य श्री बजरंग दास जी महाराज की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा और श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के बीकानेर आगमन कार्यक्रम भंवरलाल पुत्र रामनारायण मोदी बगेची मोदी कुआं गोपेश्वर बस्ती बीकानेर मै होने जा रहा है इस कार्यक्रम में श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज 24 मार्च को बीकानेर आयेंगे और 24 से 27 मार्च तक बीकानेर में रहेंगे
जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज का 24 मार्च को शाम 4 बजे रथ ऊट गाजे बाजे के साथ जुनागढ़ गणेश मंदिर से बीकानेर नगर भ्रमण शहर के मुख्य मार्गों होते हुए रहेगा नगर भ्रमण की जिम्मेदारी पहलाद सिंह मार्शल और सुशील कुमार यादव की रहेगी साथ ही चरण पादुका पूजन, प्रवचन दिक्षा सहित अनेक कार्यक्रम रहेंगे
इस कार्यक्रम में बीकानेर जिले और बहार से करीब 43 संत महात्मा महामंडलेश्वर उपस्थित होंगे पुर्ण कार्यक्रम दर्शन चैनल पर लाइव रहेगा
साथ ही पीबीएम हेल्प कमेटी की और से हर वर्ष होने वाला कार्यक्रम रक्त दान शिविर गरीब महिलाओं को रोजगार हेतु शिलाई मशीनें भेंट स्व राम सिंह जी देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान समारोह इस बार 26 मार्च को सुबह 11 बजे होगा
और जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के प्रथम बार बीकानेर पधारने पर 26 मार्च को रात्रि 8 बजे से श्री महंत बिरबलनाथ जी सिद्ध के सानिध्य में अंगारे नृत्य का आयोजन किया जाएगा
कार्यक्रम की तैयारियों कोलेकर संतोषानंद सरस्वती जी महाराज यज्ञाचार्य यज्ञ सम्राट पंडित योगेश बिस्सा सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित एडवोकेट बजरंग छींपा, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट विवेक शर्मा, शिव लाल तेजी, किशनलाल मोदी, मदन पंवार, श्रीमति संतोष पंवार, कन्हैयालाल सुथार, झवरलाल टाक, भुवनेश कुमार नागल, अमरनाथ भादाणी, चांद रत्न बिस्सा डोलर भादाणी , प्रकाश पारीक, ज्ञान चंद सोनी, नत्थुराम कच्छावा सहित काफी सनातन धर्म रक्षा मंच से जुड़ें कार्यकर्ता लगे हुए हैं कार्यक्रम को लेकर बीकानेर की जनता मैं उत्साह और उमंग है
कार्यक्रम कार्यालय में महायज्ञ में बैठने के इच्छुक जोड़ों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है अभी तक कुल 65 जोड़ो ने रजिस्ट्रेशन करवा दिया है बीकानेर प्रथम बार पधार रहे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज को अगर घर बुलाकर चरण पादुका पूजन करने के इच्छुक हैं तो वह भी संपर्क कर सकते हैं