Trending Now

 

बीकानेर,सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से 23 से 29 मार्च तक जंगलेश्वर महादेव मंदिर में 108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह होगा। भागवत कथा का वाचन बालाजी सेवा धाम नागौर के महामंडलेश्वर आचार्य बजरंग दास महाराज करेंगे। वहीं पंडित योगेश बिस्सा के आचार्यत्व में होने वाले महायज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। शहर के लोग 108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ में बैठने के लिए उत्साह से रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। वहीं इस आयोजन में शामिल

होने द्वारका पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकरचार्य सदानंद सरस्वती 24 मार्च को ही बीकानेर पहुंच जाएंगे। 24 मार्च को शाम 5 बजे शंकराचार्य नगर भ्रमण करेंगे। शंकराचार्य का नगर भ्रमण कार्यक्रम जूनागढ़ से होते हुए केईएम रोड, कोटगेट, ठंठेरा बाजार, रांगडी चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगा। नगर भ्रमण को लेकर अलग-अलग टीम बनाई गई है। पुरूष टीम की जिम्मेवारी प्रहलाद सिंह मार्शल, सुशील यादव को सौंपी गई है। वहीं महिला टीम की जिम्मेवारी संतोष पड़िहार को दी गई है।

Author