Trending Now












बीकानेर भाजपा विधायक मदन दिलावर द्वारा प्रदेश के काबीना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के लिए दिए गए बयान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कड़ा रोष व्यक्त करते हुवे विधायक दिलावर से माफी मांगने की मांग करती है।युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी ने कहा कि भाजपा विधायक ने कल दौसा में एक प्रेस वार्ता में काबीना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को “पागलो का सरदार” बोल कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है इससे पूर्व भी इन्ही विधायक महोदय ने सदैव अपनी गरिमा, मर्यादा को भूलकर अनाप शनाप बोला है क्योंकि इसी के कारण इनकी राजनीति रोटियां सिकती भी है। सिर्फ अपने आपको शीर्ष नेतृत्व के सामने वरिष्ठ एंव सक्रिय दिखाने के चक्कर में कांग्रेस के विरुद्ध निंदनीय बयानबाज़ी करना इनका पेशा सा बन गया है। इनके इस बयान से पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। वर्तमान में पूरी भाजपा बिखरी हुई है इसके अधिकतर नेता-विधायक अपने आपको अपनी पार्टी का सर्वेसर्वा दर्शाने की जुगत में है। इसी कारण आये दिन प्रदेश की लोक कल्याणकारी गहलोत सरकार एंव इनके मंत्रियों पर गलत एंव अनुचित बयानबाज़ी कर अपना निजी स्वार्थ साध रहे है। प्रदेश के कांग्रेस जन विधायक मदन दिलावर से अपने शब्द वापिस लेते हुवे माफी मांगने की मांग करती है। दिलावर के इस बयान पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मगन महाराज, पार्षद जावेद पड़िहार, नंदलाल जावा, शिव शंकर बिस्सा, ताहिर हसन क़ादरी, एड जीतू सेवग, अकबर अली खादी, पार्षद नंदू गहलोत, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह पड़िहार, बाबर कोहरी, बनवारी बिश्नोई, एड. मोहम्मद असलम, राहुल जादूसंगत, पूर्व पार्षद हसन गौरी, सुखदेव नाथ, इरफान कल्लर, मैक्स नायक, कामराज गोयल, नारायण भाटी, सैय्यद रईस अली, कैलाश ओझा, नारायण जैन, हुसैन खिलजी, अविनाश राठौड़, जाकिर नागोरी, राजू पंडित, एन डी कादरी, मुनीर कुरेशी, एड. मनोज भादाणी, हाजिर खान, राजेन्द्र सिंह बापेउ, भीखाराम कड़ेला, अजय सरवटे, डॉ साबिर पंवार, आदि ने भी कड़ी निंदा की।

Author