Trending Now












बीकानेर,सीकर तीन दिसंबर को सीकर के पिपराली रोड स्थित गैंगस्टर राजू ठेहट को मारने की योजना आनंदपाल गिरोह से जुड़े शक्ति सिंह ने बनाई थी. आरापी लॉरेंस बिश्नाई और रोहित गेदरा का साथी है और उसने रोहित गेदरा के साथ मिलकर राजू थेहट की हत्या की योजना बनाई थी।

शक्ति सिंह ने हत्या के लिए हथियार, शूटर, नगदी और वाहन समेत अन्य संसाधन मुहैया कराए थे. आरोपी को पुलिस ने जयपुर के कालवाड़ रेड से गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से चार पिस्टल, छह अतिरिक्त मैगजीन, एक देशी कट्टा और 12 बोर की बंदूक समेत 104 कारतूस मिले हैं. एसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपी शक्तिसिंह शेखावत 27 साल का है और हरनाथ सिंह की ढाणी, कछेर रोड, रानेली का रहने वाला है. आरोपियों ने हत्या के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नाई और रोहित गेदरा के साथ मिलकर राजू ठेहट की हत्या की साजिश रची थी।

हत्या करने के लिए संसाधन भी उपलब्ध कराए गए थे। आरोपियों के खिलाफ रानेली, सरदारशहर चूरू, जामसार-बीकानेर, फुलेरा व उद्योग नगर में आठ मुकदमे दर्ज हैं. एसपी के मुताबिक हत्या में और भी लोग शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी करण शर्मा के मुताबिक राजू थेहट की हत्या की साजिश में विदेश में रहने वाली एक लड़की और एक हिस्ट्रीशीटर का नाम भी सामने आया है. साजिश में एचएस सुभाष बराल, सुभाष बनौदा, बीकानेर के अमरजीत समेत कुल 18 लोगों को चार्जशीट में शामिल किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आराेपी शक्तिसिंह बातचीत के लिए सिग्नल मैसेंजर एप का इस्तेमाल करते थे। इसलिए पुलिस को उसकी फिक्स लोकेशन नहीं मिल रही थी। वह जयपुर में अपने फ्लैट के आसपास छिपा हुआ था। पुलिस ने मामले में अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर सेल के कांस्टेबल अंकुश की भूमिका सराहनीय रही। शहर केतवाल पवन चाइबे के मुताबिक शक्ति सिंह थेहट हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. उसे जयपुर के कालवाड़ इलाके से गिरफ्तार किया गया है। मामले में और भी कई बड़े बदमाशों के नाम सामने आए हैं। उनकी जांच की जा रही है। पुलिस को मुखबिर के जरिए शक्ति सिंह की जयपुर में लोकेशन मिली थी। वह अपने कुछ परिचितों से मिलने कलवाड़ रोड 200 फीट बायपास की ओर आया था। आरोपी का जयपुर के सिरसी रोड इलाके में एक फ्लैट भी है। पुलिस के मुताबिक शक्ति सिंह के हथियार फरार आरोपी रोहित गेदरा ने उपलब्ध कराए थे. इस बात की जांच की जा रही है कि इतने हथियार कहां से आए और इनकी सप्लाई शक्ति सिंह को की जाती थी। पुलिस ने आरोपी दिनेश बारी से पूछताछ की तो मामले में शक्तिसिंह का नाम सामने आया। आराेपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।

Author