Trending Now







बीकानेर,स्वतंत्रता सेनानी स्व.किशनगोपाल शर्मा (गुट्टड़ महाराज) की स्मृति में शाकद्वीपीय समाज टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का केएमआर ग्राउंड में शुभारम्भ शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, भाजपा नेता राजेश भोजक, शंकर सेवग एवं बलदेव शर्मा द्वारा किया गया। आयोजन से जुड़े जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पहला मैच शाकद्वीपीय इलेवन व हवेली इलेवन के बीच हुआ जिसमें हवेली इलेवन ने 21 रन से मैच जीता तथा मैन ऑफ़ दी मैच अनन्य शर्मा रहे। दूसरा मैच मैनचेस्टर व मस्ताना फ्रेंड्स के साथ हुआ जिसमें मैनचेस्टर ने 26 रन से जीत दर्ज की और मैन ऑफ़ दी मैच विशाल सेवग रहे। आयोजन से जुड़े मनमोहन शर्मा ने बताया कि तीसरा मैच जय शंकर क्रिकेट व झुकेगा नहीं टीम के साथ हुआ जिसमें 55 रन से जयशंकर क्रिकेट टीम ने मैच जीता और मैन ऑफ़ दी मैच प्रियांशु शर्मा रहे। चौथा मैच सूर्या क्लब व इंजर्ड टाइगर्स के बीच हुआ जिसमें इंजर्ड टाइगर्स ने 6 विकेट से मैच जीता और मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ़ दी मैच दिलीप कुमार रहे। शुभारम्भ समारोह में अतिथियों का राजा सेवग व महेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author