Trending Now












बीकानेर,अमर शहीद हेमू कालाणी के योगदान एवं इसकी महत्ता से आमजन तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए भारतीय सिंधु सभा महानगर के तत्वाधान मे कार्यक्रम किये गये व समाज के सभी संगठनों सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अमरलाल मंदिर ट्रस्ट, कंवर राम मंदिर ट्रस्ट, साधु वासवानी सेन्टर रथखाना, संत कंवर राम मंदिर रथखाना की ओर से सक्रिय सहयोग रहा।महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी व संगठन मंत्री विजय एलानी ने बताया सुबह 10:30 साईं बाबा मंदिर में हेमु कालानी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एवं फ्लेक्स व फोल्डर का विमोचन किया गया दोपहर 12:30 बिग वी कॉमर्स कोचिंग क्लासेज मैं विजय दिरानी द्वारा रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई शाम को जय नारायण व्यास कॉलोनी मैं हेमू कालानी चौराहे पर दीपमाला वह देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम में संभाग संरक्षक श्याम आहूजा संभाग प्रभारी मानसिंह मामनानी में सह संभाग प्रभारी हासानंद मंघवानी महानगर मंत्री अनिल डेम्बला ने देश के वीर सपूत हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डाला।

आज के सभी कार्यक्रमों में सिंधी समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित निम्न व्यक्तियों की सहभागिता रही राजकुमार मोटवानी, कमलेश सत्यानी, केके आहूजा, पीतांबर सोनी, ईश्वर लाल चौहान, तेज प्रकाश वली रमानी व टीकम पारवानी श्री दिलीप मनसुखानी हंसराज मूलचंदानी किशोर मोतियानी चंद्रभान चंदानी सुगन चंद तुलस्यानी प्रकाश तुलसियानी विनोद गिडवानी महादेव बालानी धर्मेंद्र बेलानी घनश्याम सदारंगानी सतीश केसवानी सुरेश मामनानी सोनू महाराज पुजारी

Author