
बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बीकानेर द्वारा मंडल के सदन में आज बछराज लुणावत – राष्ट्रीय संयोजक (sfu संकल्प समिति- शांतक्रान्ति संघ) को आचार्य विजय राज म सा की प्रेरणा से चलाए जा रहे ” आत्महत्या मुक्ति अभियान” में निःस्वार्थ सेवा कार्य हेतु “सेवा सम्मान” से विभूषित किया गया । इन अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि प्रेरणा स्रोत आचार्य विजय राज म सा द्वारा विश्व कल्याण के भाव से चलाए जा रहे इस अभियान ने देश ही नहीं वरन विदेशों तक अपनी पहचान बनाई है ,यह अत्यंत गौरव की बात है व लुणावत जी निरंतर अपनी सेवाओं से इसको संचालित करने में सफल हो रहे हैं , यह अनुकरणीय है , उन्होंने कहा इस अभियान के लिये बीकानेर व्यापार मंडल सदैव सेवा के लिये तत्पर रहेगा । सचिव संजय जैन सांड ने कहा कि मानवता के मसीहा आचार्य विजय राज म सा आत्महत्या मुक्त संसार की कल्पना लेकर लोक कल्याण के इस पुनीत कार्य को करने के लिये जन जन में जागृति जगा रहे हैं और इस अनमोल मनुष्य जीवन की महत्ता समझा रहे हैं । शांतक्रान्ति संघ के तत्वावधान में sfu संकल्प समिति के राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत के उत्कृष्ट कार्यों हेतु सेवा- सम्मान से विभूषित करके हम सभी गौरवान्वित है । अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष विनोद बाफना ने सेवा के इस कार्य को उत्कृष्ट बताया । इसके अलावा सदन में उपस्थित बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के विजय बाफना, शांतिलाल कोचर ने लुणावत जी के सेवा कार्यों हेतु सराहना की व सम्मानित किया