
बीकानेर के नोखा से खबर,उपखंड क्षेत्र में सर्दी का भीषण दौर जारी,लगातार तीन दिनों से पाला पड़ने के कारण फसलें खराब हो रही,देसलसर, किशनासर,रोड़ा सहित अनेक गांव में फसलें खराब हुई,सरसों, इसबगुल, जीरा, मैथी ,गेंहू की फसल हुई खराब,किसानों ने फसल खराबे की गिरदावरी करवाने ओर मुआवजा देने की मांग की,देसलसर सरपंच रामनिवास जाट ने जानकारी दी