
बीकानेर,सेवन स्टार फाउंडेशन के ट्रस्टी बृजराज जोशी का गुरुवार को नागरिक अभिनंदन किया गया। नत्थूसर गेट पर हुए कार्यक्रम मे सीए महेन्द्र चूरा, दाऊलाल व्यास, पूर्व पार्षद नरेश जोशी. गोविन्द नारायण चूरा. श्याम व्यास आदि ने ब्रजराज जोशी का अभिनंदन करते हुए कहा कि बीकानेर फल फ़्रूट सब्ज़ी मंडी एसोसिएशन मे उपाध्यक्ष बनने पर फल सब्जी मंडी का विकास होगा।