Trending Now




बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा श्री विप्र महासभा ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 11वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान केअंर्तगत गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 पर शुरू हुवा सात दिवसीय अनुष्ठान गढ़ गणेश मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर बड़ाबाज़ार बीकानेर के प्रांगण में जारी हे। प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया कि भगवान श्री गणेश जी , अखंड ज्योत एवम् 11000 भगवान श्री गणेश जी की तस्वीरो को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करने के अनुष्ठान की चोकी का पूजन 11 वे चातुर्मास में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा ) ,गणेश जी मंदिर के पुजारी श्री नवरतन सेवग ,श्री बुलाकी सेवग श्री राजेंद्र आचार्य श्री श्मक्खन लाल आचार्य लीलाधर आसोपा श्री गोपाल तिवाड़ी शंकर लाल जोशी रजत दाधीच प्रवीण दाधीच गोपीकिशन स्वामी राजा देराश्री सम्पत दायमा मंजु लता शर्मा आदि ने वैदिक मंत्रोचार से पूजन किया इनके साथ उपस्थित महिला पुरूषों ने पूजन किया ।

सह प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव 19 सितंबर 2023 पर ज़िले/शहर के 108 गणेश जी मन्दिरो में सामूहिक पूजन मोदक का भोग आदि अनुष्ठान होंगे

मुख्य अनुष्ठान गढ़ गणेश मंदिर में 19 सितंबर को प्रातः 10.15 बजे से पूजन अभिषेक गणेश कथा का वाचन के साथ शुरू होगा तथा सवामण मोदक का भोग लगा करके अभिमंत्रित तस्वीरों के प्रसाद वितरित किया जायेगा
सादर प्रकाशनार्थ लीलाधर आसोपा
संपादक महोदय प्रभारी

Author