Trending Now












बीकानेर,शांति मैत्री मिशन संस्थान की प्रेरणा से बीकानेर की युवा शक्ति ने एकजुट हो कर इस वर्ष के हुनर बाज़ार का आयोजन किया। इंडिया आर्ट मिशन के तहत ऋतु गौड़ ने बताया की गत कुछ वर्षों से संस्था लगातार हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देने के क्रम में हुनर बज़ार का आयोजन करती आ रही है। इस वर्ष भी हस्तशिल्प उद्यमी अपनी कला को बीकानेर के साथ हुनर बाज़ार के माध्यम से साझा कर रहे है ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय वीरेंद्र बेनीवाल पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री ने वशिष्ठ अतिथि बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, लूणकरणसर ग्राम पंचायत के उपसरपंच गणेशा राम मेघवाल, दाऊदसर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सफी मोहम्मद, नापासर के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन राम कुकणा, मौलाना के पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा, बड़ाबास सरपंच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा, ओम पारीक, सामाजिक कार्यकर्ता इतिहास गौड़, सुनाना पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नोपाराम मेघवाल, गोपाल कुकणा, राजेरा के सरपंच महेंद्र गोदारा जितेंद्र शर्मा, अशोक आचार्य, सुनीता गौड़ इत्यादि की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर व मुकुल गौड़ ने अतिथियों का सत्कार किया।

संस्थान की निदेशक अंकिता माथुर ने बताया की सात दिवसीय हुनर बाज़ार में नवाचार करते हुए विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएँ व सेमिनार भी आयोजित किए जा रहे है।  आज लैंगिक समानता विषय पर परिचर्चा करते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने बालिकाओं को विषय से अवगत करवाते हुए बताया की महिलाओं में स्वाभिमान व आत्मविश्वास की बहुत आवश्यकता है। इसी के साथ उन्होंने बताया की लैंगिक समानता केवल महिलाओं एवं पुरुषों के लिए नहीं बल्कि अन्य हर लिंग के लिए भी उतनी ही ज़रूरी है।
एक्सटेम्पोर कार्यशाला में उदित किरोरी ने जीवन में आत्मविश्वास की आवश्यकता और औपचारिक विषयों पर तत्काल प्रभाव से विचार रखने की कला को सुदृढ़ किया।
अगले क्रम में हिमांशु खत्री ने जहां एक और ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग वर्क्शाप ली वहीं दूसरी ओर घरेलू हिंसा जैसे विषयों पर भी परिचर्चा आयोजित की गयी।
संस्था के सचिव मुकुल गौड़ ने अवगत कराया की राजस्थान के खाने से पहचान करवाता फ़ूड मेला भी आयोजित किया गया है और होली की बयार लिए रम्मत का आयोजन श्री मेघराज आचार्य के निर्देशन में हुआ।
लहरिया की सीईओ तबस्सुम शम्मा ने इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय बीकानेर की युवाशक्ति को दिया। बीकानेर के युवा संगठन वृक्षित फ़ाउंडेशन, स्टार्क फ़ाउंडेशन, थार फ़ाउंडेशन, रॉबिनहुड आर्मी, अल्फ़ाज़ फ़ाउंडेशन, बेक बाबा, सिली टी, न्यू डेस्टिनी व बीकानेर सिटी ब्लॉग को कार्यक्रम का अभिन्न अंग बताया।

Author