बीकानेर, मूर्ति पूजक जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ तथा पार्श्वचंद्र गच्छ का आठ दिवसीय पर्युषण पर्व मंगलवार से शुरू होंगे। तपागच्छ व पार्श्वचंद्र गच्छ के श्रावक अष्टानिका प्रवचन, कल्पसूत्र का श्रवण करेंगे तथा सामयिक, प्रतिक्रमण के साथ चैत्य परिपाटी के तहत विभिन्न जिनालयों में पूजा स्तुति करेंगे। भीनासर के अति प्राचीन शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में पर्युषण पर्व के दौरान सात दिन तक भक्ति संध्या, परमात्मा के विशेष अंगी रचना और पूजा की जाएगी।
कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट के तत्वावधान में सकलश्री जैन श्री संघ के सहयोग से होने वाले भक्ति संगीत कार्यक्रम में बीकानेर के नामी कलाकार परमात्म भक्ति के गीतों ै की प्रस्तुतियां देंगे। गौरतलब है कि भीनासर के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर नियमित जैन समाज के साथ सनातन धर्मावलम्बी भी दर्शन करने आते है। सात दिवसीय भक्ति संगीत कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर में रोशनी, श्रोताओं के बैठने आदि की माकूल व्यवस्था की गई है।