










बीकानेर,कांग्रेस सेवादल के देहात जिलाध्यक्ष के खिलाफ नयाशहर थाने में एफ आइआर दर्ज करने के मामले को लेकर सेवादल कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से मिले। उन्होंने थानाधिकारी पर झूठा मुकदमा दर्ज करने के आरोप लगाए । जिलाध्यक्ष संजय गिला के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया कि नया शहर थाने में
जैसलमेर रोड की कॉलोनी में दीवार तोड़ने के आरोप में दो झूठे मुकदमे दर्ज किए गए है। जिस भूखंड के बारे में आरोप लगाए है, वह रजिस्ट्रीशुदा प्लाट है। उसमें परिवार काबिज है। गिला ने बताया कि वह प्लॉट पर गया ही नहीं। उन्होंने एसपी से मांग करते हुए आरोप लगाया कि थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने झूठे मुकदमे दर्ज कर छवि खराब करने की कोशिश की है। इससे कार्यकर्ताओं में रोष है। मामले की गहनता से जांच करवाकर करवाई की जाए। प्रतिनिधि मंडल में सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रवण रामावत, उपाध्यक्ष बिश्नाराम गोदारा, हंसराज बिश्नोई, मुरली पत्र शामिल थे।
