Trending Now




बीकानेर । सेवादल द्धारा पुर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती पर प्रस्तावित त्रिदिवसीय दिवसीय कार्यक्रम का आगाज “युथ फोर नेशन” कार्यक्रम से किया गया। जिसका मुख्य उद्धेश्य स्व राजीव गांधी द्धारा राष्टृ निर्माण मे युवाओ कि भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए प्रथम बार अपने प्रधानमंत्री काल मे अठ्ठारह वर्ष के युवाओ को मत का अधिकार देकर राष्टृ निर्माण मे अपना योगदान देने के संकल्प को सुनिष्चित करने का जो अवसर दिया था उसे उन्हे स्मर्ण करवाना था । सेवादल द्बारा उठाये गये त्रिदिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन राजकीय डूंगर महाविद्यालय और रामपुरिया महाविद्यालय में युवाओं को राष्ट्रध्वज सौपें गए। इस अवसर पर सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेष में उपस्थिति दी तथा 18 वर्षीय नवमतदाताओं को स्व. राजीव गांधी द्वारा मताधिकार की आयु 18 वर्ष करनें एवं पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने और विश्व शांति की स्थापना करने के लिए उनके किए गए कार्यो की जानकारी दी। डूंगर महाविद्यालय और रामपुरिया महाविद्यालय के छात्रों ने राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए तथा स्व. राजीव गांधी के पदचिन्हों पर चलते हुए सेवादल के माध्यम से राष्ट्र की सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर हर्ष ने करते हुए राजीव गांधी के तेलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा स्व.राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर सेवादल के वरिष्ठ नेता नरसिंह दास व्यास ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा साजिद सुलेमानी द्वारा राजीव जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार रखे।

सेवादल की डूंगर काँलेज गेट मीटिंग के दौरान युवा नेता पंकज रिटोड, किशन कल्ला आदि ने कहा राष्ट्र राजीव गांधी जी के युवा पीढ़ी के प्रति योगदान को कभी नहीं भूल सकता। लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझते हुए 18 वर्षीय युवकों को मताधिकार दिया तब से सरकार व प्रशासन में युवाओं की भूमिका बढ़ी हैं। वंही रामपुरिया महाविधालय परिसर मे देवेन्द्र बिस्सा व राजेश दुजारी ने कहा कि इस पहल से सरकार की योजनाओं में भी इस वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। 18 वर्ष के मतदान के कारण आज भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बन पाया है। राजीव जी का जीवन सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर किसन कल्ला, ताराचंद जयपाल, परमाराम सुथार, वासुदेव गहलोत, योगेंद्र आचार्य, शेख नजाकत अली, नवाब अली,जाकिर,संजय गीला,देवेंद्र सिंह चौहान,वीरेंद्र किराडू,सुमनेश रंगा,तनवीर सिंह भाटी, शिव प्रजापत साजिद सुलेमानी आदि मौजूद थे।
कल दिनांक 17/8/2021 को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्व. राजीव गांधी जी के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा।

Author