
बीकानेर,शिवकिशन जमना देवी दाधीच स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर की ओर से शिक्षाविद आध्यात्मिक सेवा प्रखर समाजसेविका जमना देवी दाधीच की पंचम पुण्यतिथि के अंतर्गत 11 अकटूम्बर 2025 शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय धोबी तलाई नायक मोहल्ला में सभी विद्यार्थियों को आकर्षक फ्रेमिग की सरस्वती माता की तस्वीरे व फल वितरण के साथ शिक्षक शिक्षिका सम्मान होगा सिविल कंसल्टेंट व सिविल इंजीनियर रजत दाधीच ने बताया कि यह आयोजन कुरुक्षेत्र के स्वामी तपेश्वरानंद महाराज के सानिध्य में होगा समारोह में जानकी नारायण शिक्षाविद, डॉ अशोक कुमार शर्मा स्टाफ ऑफिसर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, लोकेश कुमार आत्रे अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा गिरधर लाल आचार्य शाला प्रधान व्यास का आतिथ्य रहेगा
लीलाधर आसोपा ने बताया कि 12 अकटूम्बर 2025 रविवार को बच्चा हॉस्पिटल पीबीएम अस्पताल बीकानेर में भर्ती मरीज बच्चों को सरस्वती माता की तस्वीरे व फल वितरण बाल रोग विशेषज्ञ के चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा यह आयोजन अग्नि अखाड़े के स्वामी वसुन्दरानन्द महाराज के सानिध्य में तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार वर्मा जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा,बीकानेर बार एसोशियेषन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता संतनाथ योगी के आतिथ्य में सुबह दस बजे होगा गिरिराज रतन तिवाड़ी ने बताया कि 12 अकटूम्बर 2025 को शाम चार बजे से धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर में सत्संग गीता पाठ आध्यात्मिक सत्संग सम्मान समारोह पुष्पांजलि समारोह का आयोजन स्वामी तपेश्वरानंद महाराज वेदशास्त्री प प्रकाश शर्मा पुजारी शिव शंकर सेवग के सानिध्य में होगा
शंकर लाल जोशी ने बताया कि पूजन अनुष्ठान के साधक प योगेन्द्र कुमार दाधीच व राष्ट्रीय कवि शिवप्रकाश दाधीच की माता श्शिक्षाविद आध्यात्म सेवा व प्रखर समाजसेविका रीमती जमना देवी दाधीच की पंचम पुण्यस्मृति में सेवा आध्यात्म सम्मान सत्संग पुष्पांजलि सभा के आयोजन शिवकिशन जमना देवी दाधीच स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर के द्वारा आहूत किये जा रहे हैं