Trending Now




बीकानेर,राजस्थान बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल द्वारा सतीश पूनिया को उगता हुआ सूरज बताने के बाद राजस्थान बीजेपी में सियासी बवाल मच गया है। वसुंधरा कैंप इसका मतलब भी समझ गया है।कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री के बयान का हवाला ले बीजेपी को निशाने पर ले लिया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी की गुटबाजी सतह पर आ गई है। सतीश पूनिया और गुलाब चंद कटारिया ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें, पिछले दिनों हुई बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने सतीश पूनिया को पार्टी का उगता हुआ सूरज बताया था। मेघवाल ने कहा– ‘डूबता हुआ सूरज’ देखना बंद करो। ‘उगते हुए सूरज’ सतीश पूनिया के नेतृत्व में देखना शुरू करो। उगते सूरज को पानी चढ़ाओ। मेघवाल गुट के माने जाते है पूनिया

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सतीश पूनिया गुट के माने जाते हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने इशारों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को डूबता हुआ सूरज बताया है। पिछले महीने जब वसुंधरा राजे ने बीकानेर को दौरा किया था,संगठन ने दूरी बना ली थी। मेघवाल के बेटे ने तो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इशारों में विरोध भी किया था। केंद्रीय मंत्री मेघवाल बीकानेर संसदीय सीट से ही चुनाव जीतकर केंद्रीय मंत्री बने हैं। अर्जुन मेघवाल के बयान से राजस्थान बीजेपी में हलचल मची हुई है। वसुंधरा कैंप के नेताओं ने दबी जुबान में विरोध करना शुरू कर दिया है। वसुंधरा कैंप के पूर्व विधायक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा- वसुंधरा राजे की बदौलत ही अर्जुन राम मेघवाल राजनीति में है। अर्जुन मेघवाल को अपना अतीत याद रखना चाहिए। चुनाव से पहले गुटबाजी हुई तेज

उल्लेखनीय है कि राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस को लेकर लंबे समय से अंदरुनी खींचतान चल रही है। वसुंधरा विरोध एक धड़ा सीएम फेस घोषित करने का विरोध कर रहा है। इस धड़े के नेता केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पीएम मोदी के चेहरे और पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर ही चुनाव लड़ने की बात कहते रहे हैं। वसुंधरा कैंप के नेताओं को यह बिलकुल भी स्वीकार नहीं है। वसुंधरा कैंप के नेताओं का कहना है हि पूर्व सीएम 36 कौम की नेता है। सभी समाजों में गहरी पैठ है। वसुंधरा का चेहरा आगे रखकर ही विधानसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत मिल सकती है।

Author