
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,टी.एस.एस. इंटरनेशनल स्कूल, मुरैना (मध्यप्रदेश) में आयोजित सीबीएसई वेस्ट ज़ोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 में सेसोमूं स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा और वाइस चेयरपर्सन पदमा मूंधड़ा ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता टीम, समस्त सेसोमूं परिवार एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
अंडर-19 छात्र वर्ग में सेसोमूं स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल, सागर को रोमांचक मुकाबले में 12-11 गोल से पराजित कर विजेता ट्रॉफी हासिल की। वहीं, 19 वर्षीय छात्रा वर्ग एवं 14 वर्षीय छात्र वर्ग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य सुब्रत कुंडू ने कहा कि यह उपलब्धि केवल खेल का गौरव नहीं है, बल्कि विद्यालय की उस शिक्षा-दृष्टि और मिशन का परिणाम है जिसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के चेयरमैन और वाइस चेयरपर्सन का सदैव यह उद्देश्य रहा है कि बच्चे केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रहकर खेल, कला, संस्कृति और अनुशासन जैसे प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी बनें। उनकी अनुप्रेरणा और मार्गदर्शन से विद्यालय ने हमेशा उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं और यह उपलब्धि भी उसी संकल्प का जीवंत प्रमाण है।