









बीकानेर। शहर की मारवाड़ हॉस्पिटल सार्दुल कॉलोनी में 2 नवम्बर से अनुभवी चिकित्सकों की नियमित सेवाएं आरंभ होने जा रही है। जिसमें शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. प्रताप सिंह व गौरव गोम्बर व डॉ. एच के सुथार तीनों बीकानेर शहर व बाहर प्रसिद्ध हासिल कर रखी है दोनों ही डॉक्टरों द्वारा बच्चों के इलाज में बेहतर इलाज करते है। गौरव गोम्बर का नाम से शहर के हर इंसान के मुंह पर आता है अगर किसी के घर में बच्चा बीमार होता है तो वो सीधा डॉक्टर गौरव गोम्बर के पास लेकर जाते है। इसी तरह एच के सुथार ने बच्चों के इलाज पर बेहतर काम किया है हर छोटी सी छोटी बीमारी के लिए इनके पास दवाई है। डॉ. प्रताप सिंह के पास जाते ही बच्चा आधा ठीक हो जाता है उनके व्यक्तित्व में ऐसी ही चमक है। इसी तरह नेत्र रोग में सौरभ भार्गव व डॉॅ. नीलम भार्गव दोनों ने नेत्र रोग के इलाज के लिए ऑपरेशन में नई प्रद्वती लेकर आये है जिससे ऑपरेशन के मरीज को आंखों से दिखाई देने लगता है और उसके चश्में की आवश्यकता नहीं पड़ता है। पहले जब ऑपरेशन करने के बाद अस्पताल से छुट्टी तीन चार दिन बाद मिलती थी लेकिन इन्होंने जो प्रद्वती अपनाई है उसमें ऑपरेशन के दो घंटे के बाद मरीज अपने घर पर जा सकता है। अब तो बिना चीरा फाड़े करें ही ऑपरेशन करते है। मोतियाबिंद की शल्य चिकित्सा विश्व की सर्वोत्तम मशीन द्वारा किया जाता है। मारवाड़ अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ओथोडोर सुविधा व सुसजिज्जत आईसीयू एवं बच्चों का वार्ड उपलब्ध है। डॉक्टरों का समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक सुविधा मिलेगी। मारवाड़ हॉस्पिटल शहर का एक बेहतरीन हॉस्पिटल जिसमें सब तरह इलाज किया जाता है
