Trending Now












बीकानेर जिला उद्योग संघ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर समाज सेवा, प्राणी सेवा आदि जैसे अनुकरणीय कार्य करता रहा है । यह गुण ईश्वरीय आशीर्वाद से ही प्राप्त होते हैं जो ईश्वर ने बीकानेर जिला उद्योग संघ को तोहफे में दिए है । यह शब्द जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीमार व अपंग गौवंश को उठाकर अस्पताल ले जाने हेतु भेंट की गई लिफ्ट मशीन के अनावरण अवसर पर कहे । कलाल ने कहा कि जहां मानव दिन भर अपने घर, अपने व्यापार में उलझा रहता है वहाँ संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया दिन भर समाज सेवा, प्राणी सेवा के कार्यों में व्यस्त रहकर समाज को नई दिशा देने में लगे रहते हैं । लिफ्ट गाड़ी का अनावरण करते हुए श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा ने बताया कि गौसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और व्यक्ति विशेष में गौमाता के प्रति आदर और दया होना उसके संस्कारों पर निर्भर करता है और बीकानेर जिला उद्योग संघ ने तकलीफ में सड़कों पर पड़ी गायों के बारे में सोचकर निश्चय ही अपने सुसंस्कारों को फलित किया है । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ से जुड़े उद्यमियों ने अपने उदार स्वभाव को दर्शाते हुए पूर्व में गौवंश पर आए लंपी रोग के संकट को दूर करने के लिए मुक्त हृदय से सहयोग किया और आज सभी के सहयोग से गौसेवा को समर्पित श्री अग्रसेन जीव जंतु कल्याण एवं गोसेवा ट्रस्ट को यह लिफ्ट मशीन भेंट की गई है ताकि सड़क पर तड़प रहे गौवंश को अस्पताल ले जाने में कोई असुविधा ना हो । इस लिफ्ट मशीन में उपयोग ली जा रही गाड़ी स्व. शांति देवी जिंदल की स्मृति में उनके सुपुत्र गौसेवक गोपीकिशन जिंदल ने भेंट की है । इस अवसर पर डॉ जितेंद्र आचार्य, वीरेंद्र किराड़ू, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, हरिकिशन गहलोत, विनोद गोयल, राजाराम सारडा, रामनारायण सुथार, शैलेन्द्र यादव, किशन मूंधड़ा, मनीष तापड़िया, डॉ धर्मेंद्र यादव, मोहित करनानी, बलदेव दास भादाणी, पवन पचीसिया, नरेंद्र यादव आदि उपस्थित हुए ।

Author