Trending Now




बीकानेर,असहाय दीनहीन ओर लावारिस की सेवा करना साक्षात प्रभु की सेवा है । आज अगर कोई असहाय अपनाघर में सेवा का सुख ले रहा है तो उसका श्रेय निश्चय ही अपनाघर आश्रम को जाता है । बुरे हालात या वक्त की मार के कारण जिन व्यक्तियों के जीवन में अंधकार भर गया ऐसे बेसहारा लोगों के जीवन में रोशनी लाने का काम अपनाघर कर रहा है । यह शब्द पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने अपनाघर वृद्धाश्रम में फाग उत्सव कार्यक्रम में कहे । श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के मुख्य ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा ने बताया कि इंसान को अपने माता पिता से मिले प्यार को नहीं भूलना चाहिए और उनकी बुढापे में सेवा करनी चाहिए और हर व्यक्ति यह बात समझ ले तो अपनाघर आश्रम की आवश्यकता ही नहीं रहेगी । अपनाघर आश्रम के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य मानवता को जीवित रखना और आश्रम में आवासित प्रभुजी की सेवा करना है । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि समाज में ऐसे भामाशाहों की वजह से ही इन बेसहारा ओर लावारिश व्यक्तियों को सहारा मिल पाता है और उनका तकलीफों भरा जीवन सुखमय बन पाता है । अपनाघर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष अशोक मूंधड़ा ने आईजी ओमप्रकाश को आश्रम की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए बताया कि यहां साक्षात मानवता की सेवा को प्रभु सेवा के रूप में पूजा जाता है । अपनाघर वृद्धाश्रम में आयोजित पुष्प होली एवं फाग गीत आयोजन में देशनोक से आई टोली ने सबका मन मोह लिया आयोजन में बैठा प्रत्येक श्रोता प्रभुजी संघ झूमने एवं पुष्प होली खेलने को मजबूर हो गया । आईजी ओमप्रकाश ने देशनोक से पधारी टोली को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर हनुमान झंवर, वीरेंद्र किराड़ू, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, शैलेन्द्र यादव,सुरेश राठी, श्रीलाल चांडक, श्याम सिंह शेखावत, दुर्गा सिंह मूंड, रिटायर्ड आरएएस ओमप्रकाश, ज्ञान सिंह, रमेश राठी, राजू शर्मा आदि उपस्थित हुए ।

Author