Trending Now


 

 

बीकानेर,पिछले पच्चीस सालों से चली आ रही रामदेवरा पदयात्रियों के सेवा शिविर का आयोजन दिनांक 20 अगस्त से लगेगा , ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जुगल राठी के निवास पर आज सेवा साथियों की मीटिंग हुई और वर्षों से चले आ रहे इस सेवा शिविर के साथियों का एक संक्षिप्त सम्मान समारोह रखा गया । जिन्हें ट्रस्ट के प्रन्यासी एवं अध्यक्ष श्री जुगल राठी द्वारा सम्मानित किया गया हर वर्ष की भांति होने वाले सेवा शिविर की रूप रेखा पर चर्चा हुई ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राठी ने बताया की पिछले पच्चीस वर्षों से अधिक चलने वाले यह सेवा शिविर पहले राठी सेवा समिति नाम से चलाया जाता था जो की मेरे पिताजी स्वर्गीय बालचंद राठी द्वारा संचालित किया जाता था जिसमे मेरी माताजी स्व: कमला देवी राठी का सश्रम योगदान रहता था चूंकि उन्हीं की याद में इस सेवा शिविर का नाम श्री बालचंद राठी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट रख दिया गया है हमारे शिविर में पदयात्रियों की सेवार्थ भोजन, चिकित्सा, जल,चाय, बिस्किट, शिकंजी, फल , लस्सी, छाछ इत्यादि का वितरण किया जाता है और यात्रियों के सुविधार्थ एयरकूल्ड टेंट लगाया जाता है आराम दायक गद्दों पर उनके सोने और विश्राम की व्यवस्था की जाती है । जो कि गड़ियाला फांटे पर सालासर कॉटन फैक्ट्री के आगे संचालित होगा सेवा साथियों में जो प्रति वर्ष शिविर में अपना श्रम दान यात्रियों की सेवार्थ करते है वे भी मौजूद रहे और आज ट्रस्ट द्वारा उनका सम्मान किया गया जिनमे श्री भतमाल पेडीवाल, श्री शिवदयाल बोहरा, हेमंत पारीक, राम बच्चन यादव, सोनू पारीक, किशन लोहिया, पंकज पारीक , दीपक मारू, प्रदीप तंवर, किशन पारीक, महावीर पारीक, मोहित पारीक आदि रहे।

Author