Trending Now












बीकानेर,1 सितंबर को देशभर में ड्राइवर दिवस के रूप में मनाया जाता है बीकानेर कार टैक्सी यूनियन द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए का टैक्स यूनियन द्वारा गंगा शहर स्थित विद्यानिकेतन स्कूल करणी माता मंदिर के पास स्टैंड पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देश भर में जितने भी ड्राइवर शहीद हुए हैं उन शहीदों को पांच कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया था वही कार्यक्रम के दौरान गंगा शहर थाना के अधिकारीयो का सम्मान किया गया कार टैक्सी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हीराराम बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा 1 सितंबर को ड्राइवर दिवस के रूप में घोषित कर उन्हें कैलेंडर में स्थान दिया जाए और देशभर में एक सितंबर को ड्राइवर दिवस के रूप में छुट्टी घोषित की जाए की मांग रखी वही बिश्नोई ने बताया कि श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभो से हम वंचित है तथा हम ड्राइवर को वंचित सभी लाभ हमें मिलने चाहिए साथ ही हम यातायात नियमों का पालन करते हुए पूरे ईमानदारी से गाड़ी चलाते हुए नियमों का पालन करेंगे सरकार और प्रशासन के साथ हमेशा सहयोग करते हुए खड़े रहेंगे 1सितंबर 2024 ड्राइवर दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित
बीकानेर कार जीप एकता यूनियन हेमंत जी किराडू संघ रक्ष्क महोदय
प्रदेश अध्यक्ष हीराराम  बिश्नोई
जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल नाई
स्टेण्ड अध्यक्ष सीताराम गोदारा
एवं समस्त गंगाशहर कार टेक्सी सारथी भाई
डूडी पेट्रोल गोपाल गो सेवा टेक्सी स्टेण्ड पुगल फाँटा -भगवान जी पंचारिया
वेद प्रकाश नाथ एवं समस्त टेक्सी स्टेण्ड सारथी भाई सहित अनेक ड्राइवर व अन्य संस्था के लोग एकत्रित हुए

Author