Trending Now




बीकानेर, आपदा प्रबंधन एवं सांख्यिकी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल शुक्रवार को खाजूवाला के सघन दौरे पर रहे। उन्होंने 1 पीएचएम, 5 केवाईडी, 8 केवीईडी तथा 17 केवाईडी सहित विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान श्री मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए वे सतत प्रयासरत रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में खाजूवाला में अनेक कार्य हुए हैं। आने वाले समय में क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं की वृद्धि को और अधिक गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पहली बार खाजूवाला को कैबिनेट में स्थान दिया गया है। यह बड़ी जिम्मेदारी है। इसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले बजट में खाजूवाला की अधिक से अधिक हिस्सेदारी हो, इसके प्रयास किए जाएंगे।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि राज्य में पहली बार अलग से कृषि बजट प्रस्तुत किया जाएगा। यह किसानों के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऐतिहासिक योजना प्रारम्भ की गई है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक के कैशलेस बीमा का लाभ मिलेगा। प्रत्येक परिवार इसके तहत अपना पंजीकरण करवाए। उन्होंने कहा कि निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच जैसी योजनाओं के बाद यह योजना देश भर की अनूठी योजना है।
श्री मेघवाल ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने का आह्वान किया तथा कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में बेहतरीन कोविड प्रबंधन किया गया, जिसकी देशभर में भरपूर सराहना की गई। वर्तमान में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति सावधानी रखे और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। कोविड से बचाव के मद्देनजर यह मजबूत सुरक्षा चक्र है।
इस दौरान विभिन्न स्थानों पर मंत्री मेघवाल का अभिनंदन किया गया। चक एक पीएचएम में एड. राम कुमार तेतरवाल के नेतृत्व में मंत्री का स्वागत हुआ। इसके बाद 5 केवाईडी आबादी में मंत्री ने जनसुनवाई की। इस दौरान कृष्ण डारा, मदन डारा, दलीप चांदोरा, मुखराम मेघवाल, मुकेश भादू, सीताराम तेतरवाल, खेमसिंह, जयमलराम आदि मौजूद रहे। श्री मेघवाल ने 8 केवाईडी में भी आमजन से मुलाकात की तथा ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। यहां सरपंच कृष्ण मेघवाल, भूराराम, महेन्द्र कासनियां, यारू खां, करीम खां, सहीराम मेघवाल तथा ताराराम आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार 17 केवाईडी में भी मंत्री श्री मेघवाल का स्वागत किया गया। इस दौरान सुरेन्द्र सींवर, 7 पीएचएम सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल, सियासर चौगान सरपंच खलील पड़िहार, 2 पीबी सरपंच रियाज, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, 40 केवाईडी सरपंच रमेश्वर गोदारा तथा 25 केवाईडी सरंपच बलदेव सिंह आदि मौजूद रहे। श्री मेघवाल शनिवार को पूगल में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में भाग लेंगे तथा सायं 5 बजे पूगल से प्रस्थान कर बीकानेर आएंगे।

Author