Trending Now












बीकानेर,अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक चौ कुलदीप विश्नोई,राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिय़ा व वरिष्ठ उपप्रधान सुभाष देहडू ने दंतौर के सामाजिक क ार्यकर्ता रामेश्वर लाल सियोल को महासभा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है। नोखा के मुकाम स्थित आलम जी धर्मशाला में विश्नोई धर्म स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में सियोल का समाज के प्रधान बनवारी लाल लटियाल व उपाध्यक्ष गोपालाराम सोढ़ा के नेतृत्व में साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर सियोल ने सजातिय लोगों को विश्वास दिलाया कि वे समाज के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को समाज उत्थान के लिये प्रेरित करते हुए समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। सियोल के मनोनयन पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य घनश्याम सोढ़ा,सोरमलराम सोढ़ा,राजेन्द्र सोढ़ा,कि शलाल सिंवर रोडा,महावीर सोढ़ा,जोधपुर के भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोढ़ा ने राष्ट्रीय संरक्षक चौ कुलदीप विश्नोई व अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिय़ा का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने सियोल जैसे व्यक्तित्व को महासभा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाकर यह प्रमाण दिया है कि वास्तव में महासभा जमीन से जुड़े लोगों को समाज उत्थान के लिये काम करने का मौका देती है। गौरतलब रहे कि रामेश्वर लाल सियोल ने सामाजिक संस्थाओं के जरिये समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ साथ सर्वसमाज के हितार्थ अनेक सामाजिक सरोकार के काम किये है। सियोल ने दंतौर ही नहीं बीकानेर जिले के अनेक तहसीलों में समाज उत्थान का कार्यकर अनूठी पहचान बनाई है।

Author