
बीकानेर,बजरंग धोरा गोचर क्षेत्र में एक नवजात हिरण के बच्चे को कुछ स्थानीय बच्चे पकड़कर ले जा रहे थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। स्थिति को देखते हुए वन्य जीव प्रेमी संस्था सेवा परमो धर्म संस्थान के अध्यक्ष राजेश सोनी एवं परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष अविनाश व्यास ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चे को रेस्क्यू किया। बच्चे की हालत देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और पशु विशेषज्ञों की सलाह से उसकी स्थिति को सामान्य किया गया। इसके बाद टीम ने बजरंग धोरा क्षेत्र में हिरणों के पदचिन्हों का देखते हुए दो घन्टे पैदल चलकर पीछा करते हुए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया और नवजात को सुरक्षित वहीं छोड़ दिया, जहां से वह अपने कुटुम्ब एवं मां से वापस पुनः मिल पाया। यह प्रयास न केवल एक निर्दोष वन्यजीव की जान बचाने वाला कार्य था, बल्कि समाज में वन्यजीव संरक्षण और संवेदनशीलता का संदेश देने वाला भी रहा।स्थानीय लोगों इस प्रयास की प्रशंसा की और संस्थाओं के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।