Trending Now


बीकानेर,जिले के नाल थाना क्षेत्र में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी मिली है कि रामदेव मंदिर के पास पुलिस को नर कंकाल होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों को बुलाया। इन सेवादारों ने कंकाल के अलग अलग स्थानों पर पड़े भागों को एक जगह कर कपड़े में बांधकर पीबीएम की मोर्चरी लेकर गए। हालांकि यह मानव कंकाल कई दिन पुराना लग रहा है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर यह मानव कंकाल किसका है और यहां कैसे आया। लेकिन कंकाल विभत्स हालात में पड़ा मिला है। फिलहाल पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट हुई है कि आखिर यह हत्या है या सामान्य मौत।

Author