
बीकानेर,प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षक नेता रवि आचार्य को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी के संगठनात्मक चुनाव में लगातार दूसरी बार निर्विरोध प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर गुरुवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीकानेर में भावभीना स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
आचार्य का स्वागत करने वाले पदाधिकारियों में चंद्रशेखर हर्ष, शिक्षा विभागीय संगठन अध्यक्ष गिरिजा शंकर आचार्य, सुरेश व्यास, शिव रंगा, दिनेश आचार्य, त्रिपुरारी चतुर्वेदी, अनिल कुमार गुर्जर, पृथ्वी सिंह, विनोद पूनिया, दीपक उप्रेती, उमाशंकर पुरोहित, राजशेखर हर्ष, उत्पल महात्मा, दीपांशु खत्री, नरेंद्र खींची इत्यादि सम्मिलित रहे।
विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों और आम शिक्षक समुदाय द्वारा भी बड़ी संख्या में आचार्य को लगातार शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नेता रवि आचार्य पिछले 30 वर्षों से लगातार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय में नगर, जिला और प्रदेश स्तर पर कोषाध्यक्ष, तहसील मंत्री, नगर मंत्री, जिला मंत्री और प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री के दायित्व का निर्वहन कर शिक्षक समाज के हितों की रक्षा के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।