Trending Now

 

बीकानेर/ मुक्ति संस्था , सूर्य प्रकाशन मंदिर एवं शब्दरंग के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकार सरोज भाटी की पुस्तक सनातन सार सहस्त्र धार का लोकार्पण शनिवार को होगा। शब्द रंग साहित्य एवं कला संस्थान के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने बताया की हिंदी में रचित दोहा संग्रह सनातन सार सहस्त्र धार सूर्य प्रकाशन मंदिर बीकानेर से प्रकाशित पुस्तक में लेखिका सरोज भाटी ने सनातन धर्म के ग्रंथो को मध्य नजर रखते हुए दोहों का निर्माण किया गया है। स्वर्णकार ने बताया की सरोज भाटी की पुस्तक का लोकार्पण शनिवार, 15 फरवरी को शाम 4:15 बजे होटल राजमहल, स्टेशन रोड बीकानेर के सभागार में होगा।

Author